Ye 7 baatein ladki se bolo wo tumhe ignore nahi kar paayegi!

ये 7 बातें लड़की से बोलो, वो तुम्हें इग्नोर नहीं कर पाएगी!

क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है कि जिस लड़की से तुम बात करना चाहते हो, वो तुम्हें नज़रअंदाज़ कर देती है? क्या तुम उसकी नज़रों में खास जगह बनाना चाहते हो? तो घबराओ मत! आज हम तुम्हें 7 ऐसी बातें बताएंगे, जो अगर तुम लड़की से कहोगे, तो वो तुम्हें कभी इग्नोर नहीं कर पाएगी।

Tip 7. उसकी तारीफ करो, लेकिन अलग अंदाज़ में

लड़कियों को तारीफ सुनना तो पसंद होता है, लेकिन वही घिसे-पिटे कॉम्प्लिमेंट्स उन्हें इंप्रेस नहीं करते। अगर तुम वाकई उसका ध्यान खींचना चाहते हो, तो तुम्हारी तारीफ में अलगपन होना चाहिए।
“तुम्हारी हंसी सुनकर तो दिन बन जाता है!”
“तुम्हारी बातों में एक अलग ही सुकून है!”

लेकिन सिर्फ चेहरे या खूबसूरती की तारीफ मत करो। उसकी आदतों या खासियतों को भी नोट करो। मान लो, अगर वो बहुत दयालु है, तो कहो:
“तुम जितनी केयरिंग हो, वैसे लोग कम मिलते हैं!”
इससे उसे एहसास होगा कि तुम उसकी गहराई को समझते हो, सिर्फ उसकी लुक्स को नहीं।

बोनस टिप: जब तारीफ करो तो आंखों में आंखें डालकर करो। इससे तुम्हारी बातें ज्यादा असर करेंगी।
अब जब तुम उसकी तारीफ से उसका दिल जीत चुके हो, तो अगला कदम है – उसे स्पेशल फील कराना!

Read Tip 6 →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top