
1. वो तुम्हारे फ्यूचर प्लान्स में रुचि लेने लगती है
लड़की अगर तुम पर फिदा है, तो वो तुम्हारे भविष्य को लेकर भी दिलचस्पी दिखाने लगेगी। वो तुमसे पूछेगी कि तुम्हारे करियर प्लान्स क्या हैं, तुम कहां घूमना पसंद करते हो या तुम्हें लाइफ में क्या चाहिए।
अगर वो तुमसे ये पूछे कि तुम्हें कैसी लड़कियां पसंद हैं या तुम्हारे ड्रीम पार्टनर के बारे में बात करे, तो ये बड़ा संकेत है कि वो तुम्हें अपनी लाइफ में देखना चाहती है।
वो तुमसे अक्सर पूछेगी कि तुम्हारे वीकेंड प्लान्स क्या हैं, ताकि वो उसमें अपनी जगह बना सके। कभी-कभी वो फ्यूचर ट्रिप या इवेंट्स की बातें छेड़ेगी और तुम्हारे साथ उसमें शामिल होने की इच्छा जताएगी।
अगर इन 6 संकेतों में से 3-4 तुम्हें किसी लड़की में दिखते हैं, तो समझ लो कि वो तुम पर फिदा है। उसकी आंखों की चमक, बॉडी लैंग्वेज, बातों में तुम्हारा जिक्र, तुम्हारे करीब रहने की कोशिश, कंफर्टेबल फील करना और तुम्हारे फ्यूचर प्लान्स में रुचि दिखाना – ये सभी संकेत ये साबित करते हैं कि उसके दिल में तुम्हारे लिए खास जगह है।
अब जब तुम इन संकेतों को पहचान गए हो, तो आगे बढ़ो और अपने रिश्ते को एक खूबसूरत मोड़ दो। अगर ये आर्टिकल तुम्हें पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलो और कमेंट में बताओ कि तुम्हें कौन-सा संकेत सबसे ज्यादा relatable लगा!