Ye 6 Signs Dikhte hi Samajh lo wo Tum par Fida hai

2. वो तुम्हारे साथ कंफर्टेबल फील करती है

अगर कोई लड़की तुम पर फिदा है, तो वो तुम्हारे साथ रहते हुए खुद को पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस करेगी। वो खुलकर हंसेगी, अपनी पर्सनल बातें शेयर करेगी और अपनी कमजोरियों को भी तुम्हारे सामने जाहिर करेगी।

जब वो तुमसे अपनी लाइफ के सीक्रेट्स या पर्सनल बातें शेयर करने लगे, तो समझो कि वो तुम पर भरोसा करने लगी है। ये भरोसा तभी आता है जब किसी के लिए दिल में खास जगह होती है।

अगर वो तुम्हारे साथ खुलकर हंसे, बिना किसी झिझक के मजाक करे या फिर बेझिझक अपनी राय रखे, तो ये साफ संकेत है कि उसे तुम्हारे साथ होने में सुकून मिलता है।

अब जब वो तुम्हारे साथ कंफर्टेबल हो गई है, तो आखिरी संकेत जानो – वो तुम्हारे प्लान्स में रुचि दिखाने लगती है।

संकेत 1 →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top