
3. वो तुम्हारे करीब रहने का बहाना ढूंढती है
जब कोई लड़की तुम पर फिदा होती है, तो वो तुम्हारे करीब रहने का बहाना जरूर ढूंढेगी। चाहे वो कॉलेज हो, ऑफिस हो या कोई सोशल गैदरिंग – वो हमेशा तुम्हारे आसपास नजर आएगी।
अगर वो जानबूझकर तुम्हारे पास बैठने की कोशिश करे, तुम्हारी टीम में शामिल हो या बार-बार तुमसे टकराने का बहाना बनाए, तो ये संकेत है कि वो तुम्हारे साथ वक्त बिताना चाहती है।
कभी-कभी वो तुमसे अनावश्यक सवाल पूछेगी, जिनके जवाब उसे पहले से पता होंगे, सिर्फ इसलिए ताकि वो तुमसे बात कर सके। वो तुम्हारी मदद मांगने का बहाना बनाएगी, भले ही उसे उसकी जरूरत न हो।
अब जब वो तुम्हारे करीब रहने का बहाना बनाने लगी है, तो अगले संकेत में जानो कि वो तुम्हारे साथ कितना कंफर्टेबल महसूस करती है।
संकेत 2 →