
4. उसकी बातों में तुम्हारा जिक्र बार-बार होता है
जब लड़की को कोई लड़का पसंद आ जाता है, तो उसकी बातें उसे घुमाफिरा कर उसी का जिक्र करती रहती हैं। अगर वो तुमसे मिलने के बाद दोस्तों को तुम्हारे बारे में बताने लगे या बातों-बातों में तुम्हारा जिक्र ज्यादा करने लगे, तो समझ लो मामला सीरियस है।
अगर वो किसी चर्चा में तुम्हारे पसंदीदा गाने, जगह या शौक का जिक्र करे, तो वो सिर्फ तुम्हें इंप्रेस करने के लिए ऐसा कर रही होती है। यहां तक कि अगर वो तुम्हारे ड्रेसिंग सेंस या बात करने के तरीके की तारीफ करने लगे, तो ये भी एक संकेत है कि वो तुमसे प्रभावित है।
कभी-कभी लड़की तुम्हारे नाम का मजाक बनाकर पुकारती है या फनी निकनेम देती है। ये भी उसका फ्लर्ट करने का तरीका हो सकता है। जब उसकी बातें बार-बार तुम्हारा जिक्र करने लगें, तो समझो कि वो तुम्हारे बारे में ही सोचती रहती है। अब बात करते हैं अगले संकेत की – वो तुम्हारे करीब आने की कोशिश करती है।
संकेत 3 →