
5. उसकी बॉडी लैंग्वेज तुम्हारे लिए खास हो जाती है
अगर लड़की तुम पर फिदा है, तो उसकी बॉडी लैंग्वेज में वो बात साफ झलकने लगेगी। जब वो तुम्हारे आसपास होगी, तो उसका हावभाव अलग ही हो जाएगा। वो बार-बार अपने बालों को ठीक करेगी, अपने कपड़ों को एडजस्ट करेगी या फिर हल्का सा शर्माएगी।
जब तुम उससे बात करते हो, तो वो तुम्हारी ओर झुककर बातें करेगी, क्योंकि वो तुम्हारे करीब रहना चाहती है। अगर वो बार-बार तुम्हें छूने का बहाना बनाए, जैसे हल्के से तुम्हारे हाथ पर मारना या हंसते हुए तुम्हारे कंधे को टच करना, तो ये उसकी अट्रैक्शन का बड़ा संकेत है।
अगर वो बातचीत के दौरान अनजाने में भी तुम्हारी नकल करने लगे, जैसे – तुम पानी पीओ और वो भी तुरंत पानी पीने लगे, तो ये एक साइकोलॉजिकल सिग्नल है कि वो तुम्हारे प्रति आकर्षित है। अब जब उसकी बॉडी लैंग्वेज तुम्हारे लिए खास हो गई है, तो अगले संकेत में जानो कि उसकी बातचीत में तुम्हारा जिक्र कैसे बढ़ जाता है।
संकेत 4 →