
Tip 1. मुलाकात को नेचुरल और मजेदार बनाओ, जबरदस्ती मत करो
अगर तुम चाहते हो कि लड़की खुद तुमसे मिलने के लिए कहे, तो उसे ये अहसास दिलाओ कि तुम्हारे साथ टाइम बिताना एक फन एक्सपीरियंस होगा, न कि कोई बोझ। उसे कभी सीधे मत कहो – “चलो मिलते हैं”, बल्कि उसे एक्साइटेड करने वाली बातें करो।
उदाहरण के लिए –
“तुम्हें अगर दुनिया की बेस्ट कॉफी पीनी हो, तो मैं तुम्हें ऐसी जगह ले चलूंगा, जहां का टेस्ट तुम कभी भूल नहीं पाओगी।”
“मुझे यकीन है कि मैं तुम्हें एक ऐसी चीज दिखा सकता हूं जो तुमने पहले कभी नहीं देखी। लेकिन ये फेस-टू-फेस बताने वाली चीज़ है।”
इस तरह के मजेदार और दिलचस्प इनवाइट्स उसे सोचने पर मजबूर कर देंगे। जब उसे लगेगा कि तुम्हारे साथ वक्त बिताना एक्साइटिंग और मजेदार होगा, तो वो खुद मिलने के लिए कहेगी।
लड़की को खुद से मिलने के लिए कहने पर मजबूर करने के लिए तुम्हें स्मार्ट तरीके से अप्रोच करना होगा। पहले उसके अंदर तुम्हारे लिए दिलचस्पी जगाओ, फिर उसे कंफर्टेबल फील कराओ, उसकी लाइफ में वैल्यू जोड़ो, उसे स्पेशल फील कराओ और आखिर में मुलाकात को मजेदार बनाओ।
अगर तुम इन 5 चीजों को सही तरीके से अपनाओगे, तो लड़की खुद तुमसे मिलने के लिए बेकरार रहेगी और बहाने ढूंढेगी। अब इस फॉर्मूले को अपनाओ और देखो, कैसे वो तुम्हारे साथ मिलने के लिए खुद इनिशिएट करती है!