
Tip 2. उसे स्पेशल महसूस कराओ, लेकिन जरूरत से ज्यादा मत करो
लड़कियां उनकी तारीफ सुनना पसंद करती हैं, लेकिन सिर्फ वही तारीफ जो सच्ची और अलग हो। अगर तुम हर वक्त उसकी सुंदरता की ही तारीफ करोगे, तो वो उसे इग्नोर करने लगेगी। लेकिन अगर तुम उसकी पर्सनैलिटी, सोच या टैलेंट की तारीफ करोगे, तो वो उसे ज्यादा सीरियसली लेगी।
उदाहरण के लिए –
“तुम जो चीजों को अलग नजरिए से देखती हो, वो बहुत इम्प्रेसिव है।”
“तुम्हारी स्माइल तो बहुत अच्छी है, लेकिन तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर उससे भी ज्यादा कमाल का है।”
इस तरह की बातें उसे स्पेशल फील कराएंगी और वो सोचेगी कि तुम उसे सिर्फ उसकी खूबसूरती के लिए पसंद नहीं करते, बल्कि उसकी पूरी पर्सनैलिटी को पसंद करते हो। अब जब उसे लगने लगेगा कि तुम उसे दूसरों से अलग तरीके से ट्रीट करते हो, तो अगला स्टेप है – उससे मिलने की इच्छा जगाना।
Tip 1 →