Ye 5 Cheezein Apnao Ladki khud tumse Milne ko Bolegi

Tip 3. उसके लाइफ में वैल्यू जोड़ो, सिर्फ टाइम पास मत करो

लड़कियों को उन लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षण होता है जो सिर्फ टाइम पास नहीं करते, बल्कि उनकी लाइफ में कुछ वैल्यू एड करते हैं। अगर तुम उसे कुछ नया सिखाते हो, उसे मोटिवेट करते हो या उसकी परेशानियों को समझने वाले बनते हो, तो वो तुम्हें और पसंद करने लगेगी।

उदाहरण के लिए –
अगर वो किसी करियर कंफ्यूजन में है, तो उसे बिना ओवरशाइन किए गाइड करो। अगर वो फिटनेस या किसी नई हॉबी की बात करे, तो उसे सपोर्ट करो और उसके साथ उस चीज़ पर डिस्कशन करो।

जब लड़की को लगेगा कि तुम्हारे साथ रहकर वो बेहतर इंसान बन सकती है, तो वो खुद ही तुम्हारे साथ ज्यादा टाइम बिताना चाहेगी। अब जब उसने तुम्हारी अहमियत को समझ लिया है, तो अगला स्टेप है – उसे स्पेशल फील कराना।

Tip 2 →

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top