
दूसरा दिन: उसे स्पेशल फील कराओ, लेकिन ओवर मत करो
दूसरे दिन तुम्हें लड़की को खास महसूस कराना है, ताकि वो तुम्हारे साथ कंफर्टेबल हो जाए। लेकिन ध्यान रहे कि उसे स्पेशल फील कराने का मतलब ये नहीं कि तुम ओवर करने लगो या बार-बार उसकी तारीफ ही करते रहो। तुम्हें सच्ची और सिंपल बातों से उसे खास फील कराना है।
उदाहरण के लिए –
“तुम्हारी बातों में इतनी पॉजिटिव एनर्जी है कि दिन बन जाता है!”
“तुम्हारी पसंद का म्यूजिक तो सच में कमाल का है, अब मुझे भी सुनने का मन करता है!”
इस तरह की तारीफ लड़की को खुश तो करेगी ही, साथ ही उसे लगेगा कि तुम उसकी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे रहे हो। साथ ही, उसके काम या उसकी कोई स्किल की तारीफ करना भी अच्छा ऑप्शन है।
इस दिन तुम हल्के-फुल्के टेक्स्टिंग गेम्स या मजाकिया सवाल भी पूछ सकते हो, ताकि बातचीत लंबी चले और वो तुम्हारे साथ कंफर्टेबल महसूस करे। अब जब तुमने उसे स्पेशल फील करा दिया है, तो तीसरे दिन उसके दिल को छूने का समय आ गया है।
तीसरा दिन →