
Tip 2. “सरप्राइज और अनएक्सपेक्टेड जेस्चर” – उसे हैरान करो
लड़कियों को छोटे-छोटे सरप्राइज बहुत पसंद आते हैं। जब तुम उसे बिना वजह कोई छोटी खुशी दोगे, तो वो तुम्हें अपने दिल के करीब महसूस करने लगेगी।
उदाहरण के लिए –
अगर उसकी कोई पसंदीदा बुक या मूवी है, तो उसे बिना बताए उसके लिए वो बुक ले आओ या मूवी का टिकट बुक कर दो।
या फिर
बिना किसी खास मौके के उसे एक प्यारा सा नोट भेजो, जिसमें तुम सिर्फ उसकी तारीफ करो।
ऐसे अनएक्सपेक्टेड जेस्चर उसे खुश कर देंगे और वो तुम्हें ज्यादा याद करने लगेगी। अब जब तुमने उसके दिल में अपनी जगह बना ली है, तो आखिरी स्टेप है – उसे अपने लिए एक्सक्लूसिव फील कराना।
Tip 1 →