
ट्रिक 4. “ह्यूमर” ट्रिक – मजेदार टेक्स्ट से उसका ध्यान खींचो
अगर लड़की तुम्हारे सीरियस मैसेज का जवाब नहीं दे रही है, तो उसे हल्के-फुल्के मजाकिया टेक्स्ट से हंसाने की कोशिश करो। जब लड़की तुम्हारे टेक्स्ट पर हंसेगी, तो वो कंफर्टेबल महसूस करेगी और रिप्लाई करना ज्यादा आसान लगेगा।
उदाहरण के लिए –
“लगता है तुम्हारे फोन का रिप्लाई बटन खराब हो गया है। कहीं इसकी गारंटी खत्म तो नहीं हो गई?”
या फिर
“तुमसे बात करना तो ऐसा है जैसे सरकारी दफ्तर में फाइल पास करवाना – बहुत इंतजार के बाद जवाब मिलता है।”
इस तरह का फनी टेक्स्ट उसे हंसाएगा और वो तुम्हें जवाब देने पर मजबूर हो जाएगी। अब जब तुमने उसे हंसाकर उसका मूड हल्का कर दिया है, तो अगला स्टेप है – उसकी लाइफ में दिलचस्पी दिखाना।
ट्रिक 3 →