
Tip 3. सच्ची तारीफ करो, दिखावा मत करो
लड़कियों को तारीफ सुनना बेहद पसंद होता है, लेकिन जब तारीफ सच्ची हो, तभी उसका असर होता है। टेक्स्ट में उसकी तारीफ करो, लेकिन ओवरएक्टिंग से बचो। तारीफ इतनी ईमानदार होनी चाहिए कि उसे लगे कि तुम सच में उसकी खूबी को नोटिस करते हो।
उदाहरण के लिए –
“तुम्हारी हंसी सुनकर ऐसा लगता है जैसे दिन और खूबसूरत हो गया!”
“तुम्हारे आइडियाज हमेशा इतने क्रिएटिव होते हैं, तुम्हें तो एक राइटर होना चाहिए!”
इस तरह की स्पेशल और सच्ची तारीफ उसे खास फील कराएगी। जब उसे तुम्हारे टेक्स्ट में अपनापन और सच्चाई दिखेगी, तो वो तुम्हारे टेक्स्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगेगी। अब जब उसने तुम्हारी तारीफ को दिल से स्वीकार कर लिया है, तो अगला स्टेप है – मिस्टीरियस बनना।
Tip 2 →