
Tip 5. हल्के-फुल्के फ्लर्टिंग टेक्स्ट भेजो, ओवर नहीं करो
लड़की से बात करते हुए हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग बेहद असरदार होती है, लेकिन ध्यान रहे कि ओवरफ्लर्टिंग उसे दूर कर सकती है। फ्लर्टिंग इतनी होनी चाहिए कि उसे स्पेशल फील हो, लेकिन अजीब न लगे।
उदाहरण के लिए –
“तुमसे बात करके ऐसा लगता है जैसे दिन में ही तारे देख लिए!”
“तुम्हारे मैसेज पढ़कर तो ऐसा लगा जैसे फोन में खुशबू आ गई!”
इस तरह की मीठी बातें उसे स्माइल करने पर मजबूर कर देंगी और वो तुम्हारे टेक्स्ट्स का इंतजार करने लगेगी। लेकिन ध्यान रहे कि फ्लर्टिंग करते समय उसकी कम्फर्ट का भी ध्यान रखो। अब जब लड़की तुम्हारे फ्लर्टिंग टेक्स्ट का जवाब देने लगी है, तो अगला स्टेप है – उसे हंसाने की कला सीखना।
Tip 4 →